शिवपुरी। वार्ड क्रमांक 4 में मतदान के दौरान दोपहर डेढ़ बजे उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब फर्जी मतदान का कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों पर आरोप लगाते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों के बीच मारपीट हुई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और स्थिति को शांत किया।
वार्ड क्रमांक 4 में पूर्व पार्षद निर्भय सिंह हीरा की पत्नी गुरमेज कौर, वर्तमान पार्षद संजय गुप्ता की पत्नी बर्षा गुप्ता और भाजपा नेता राजेन्द्र गुप्ता की पत्नी भाजपा प्रत्याशी डॉ. रीता गुप्ता के बीच त्रिकोणीय संघर्ष है। पार्षद गुप्ता का आरोप है कि पूर्व पार्षद निर्भय सिंह हीरा के समर्थक वार्ड क्रमांक 6 के एक मतदाता का वोट वार्ड क्रमांक 4 में डलवाने का प्रयास कर रहे थे और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो श्री हीरा के समर्थक मारपीट पर उतारू हो गए। बताया जाता है कि मारपीट के शिकार संजय गुप्ता और संतोष शर्मा नामक कार्यकर्ता हुए। स्थिति तनावपूर्ण होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वातावरण शांत किया।