फतेहपुर पोलिंग बूथ पर पुलिस और कांग्रेसियों में झड़प, कांग्रेसी पिटे

शिवपुरी। आज सुबह से ही शहर में मतदान के समय छुटपुट घटनाएं होती रहीं। दोपहर होते-होते मतदान जैसे ही अपने सुरूर पर आया वैसे ही वार्ड क्रमांक 15 फतेहपुर पर पोलिंग बूथ नंबर 53 पर बैठे बीएलओ पर कांग्रेसियों ने मतदाताओं को प्रभावित करने के आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया।

बाद में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। जहां पुलिस ने कांग्रेसियों पर लाठियां बरसा दीं। जिसमें कांग्रेसी नेता केशव सिंह तोमर को चोटें आई हैं। कांग्रेसियों द्वारा हंगामा करने पर कोतवाली टीआई योगेन्द्र सिंह जादौन ने जब कांग्रेसियों को समझाने की कोशिश की तो मौके पर भीड़ उत्तेजित हो गई और टीआई श्री जादौन और कांग्रेस नेता हरवीर सिंह रघुवंशी के बीच मुंहवाद हो गया, लेकिन टीआई ने उन्हें अपने पुलिसिए रवैए से वहां से खदेड़ दिया।

इसके बाद श्री जादौन ने बीएलओ को खोजना शुरू कर दिया, लेकिन वह मौके से भाग गया। घटना की सूचना लगते हुए प्रदेश मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी मौके पर पहुंची और उन्होंने वहां चल रहे मतदान का जायजा लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार  दोपहर करीब 12 बजे के आसपास पोलिंग बूथ क्रमांक 53 पर बीएलओ राजेन्द्र गौतम ने पोलिंग बूथ पर आने वाले मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे थे। तभी कांग्रेसियों ने बीएलओ का विरोध करते हुए हंगामा कर दिया और नारेबाजी शुरू कर दी। जब यह जानकारी पुलिस प्रशासन को लगी तो पुलिस फोर्स मौके पर पहुुंचा। जहां बड़ी सं या में कांग्रेसी भीड़ के रूप में मौजूद थे।

जिस पर पुलिस ने उन्हें वहां से हटने के लिए कहा, लेकिन वह वहां से नहीं हटे और बीएल पर कार्रवाई करने की बात पर अड़ गए। जिससे वहां तनाव की स्थिति निर्मित हो गई और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लठियां भांजनी शुरू कर दीं।

जिससे भीड़ तितर-बितर हो गई। इसी बीच कांग्रेसी नेता केशव सिंह तोमर लाठियों का शिकार हो गए। श्री तोमर ने बताया कि वह कांग्रेस प्रत्याशी साही के घर बैठे थे। वहीं पुलिस ने आकर लाठियां भांजना शुरू कर दिया। कांग्रेस के हरवीर सिंह रघुवंशी ने पुलिस और प्रशासन पर आरोप लगाया कि वह भाजपा के दबाव में काम कर रहे हैं और विरोध करने पर कांग्रेसियों पर डण्डे बरसा रहे हैं।

पहले ही डल चुका था महिला का वोट
शिवपुरी। कोतवाली के सामने मतदान केन्द्र नंबर 19 पर आज सुबह एक महिला जब जीनत बेगम वोट डालने पहुंची तो उसका वोट पहले ही कोई और डाल चुका था।

जिस पर वह महिला बिफर गई और वहां हंगामा हो गया। यह देख पीठासीन अधिकारी ने उक्त महिला से टेण्डर वोट डलवाया तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ।
 

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!