शिवपुरी। प्रदेश सरकार की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री और स्थानीय विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने हर चुनाव की तरह इस बार भी सबसे पहले मतदान किया। उन्होंने अपने मत का इस्तेमाल वार्ड क्रमांक 38 के पोलिंग बूथ क्रमांक 132 पर ठीक सुबह 7 बजे किया।
इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हरिओम राठौर और इसी वार्ड से पार्षद का चुनाव लड़ रहे नपा उपाध्यक्ष भानु दुबे भी थे। यशोधरा राजे ने कहा कि वह सबसे पहले इसीलिए मतदान करती हैं ताकि अन्य मतदाताओं को सिग्रल मिल सके कि उसे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
यशोधरा राजे साइंस कॉलेज में स्थित इस मतदान केन्द्र पर 6:45 बजे के लग ाग पहुंच गईं और उन्होंने मतदान केन्द्र के बाहर 5 मिनिट से अधिक समय तक इंतजार किया। इसके बाद उन्होंने मतदान केन्द्र में प्रवेश किया तब मतदान शुरू होने में लगभग पांच मिनिट की देरी थी।
इस समय का उपयोग उन्होंने मतदान केन्द्र में रखी एक कुर्सी पर बैठकर किया। इसके बाद जैसे ही मतदान शुरू हुआ वह कतार में सबसे पहली मतदाता थी। अध्यक्ष और पार्षद में से किसी एक को मत देने के बाद जब मशीन में से आवाज नहीं आई तो वह सशंकित हुईं। इस पर पीठासीन अधिकारी ने उन्हें बताया कि दोनों बटन दबाने के बाद मशीन में से आवाज आएगी।