राठौर प्लाजा पर हवाई फायर करने वाले दोनो बदमाश अरेस्ट

शिवपुरी। शहर के कमलागंज में विगत दिनो बीच-बाजार कट्टे से हवाई फायर कर दहशत फैलाकर रंगदारी करने वाले दोनो बदमाशों को पुलिस ने दबोच कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।

पुलिस ने जब इनको पकड़ा तो इनके कब्जे से अवैध बंदूक के साथ 56 लीटर अवैध ओपी शराब भी मिली जिसके बाद दोनो बदमाशों पर आबकारी एक्ट का भी प्रकरण दर्ज किया गया है।

पकड़े गए दोनो बदमाश लल्लू परिहार व अंकित उर्फ छींगा यादव शहर के काफी कु यात बदमाशों में से एक है। इनमें से एक बदमाश लल्लू के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती व चोरी सहित दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।

तीन दिन पूर्व दोनो बदमाशों ने शहर के कमलागंज स्थित राठौर प्लाजा पर होटल संचालक जीतू खटीक पर बंदूक से फायर किए थे लेकिन फायर मिस होते हुए होटल के कांच में जा लगे थे। इसके बाद से पुलिस इन दोनो बदमाशों की सरगर्मी से तलाश में जुटी थी और पुलिस टीम जिसमें कोतवाली टीआई योगेन्द्र सिंह जादौन, पीएसआई जयसिंह यादव, आरक्षक संतोष वैश, सुरेन्द्र पाराशर, नरेश दुबे व अन्य ने बीते रोज इन्हे पकड़कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। बदमाशों के गिर त में आने से क्षेंत्र के लोगो में राहत है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!