कलेक्टर ने लिया मतगणना स्थल का जायजा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

शिवपुरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव दुबे ने आज अधिकारियों के साथ नगर पालिका परिषद शिवपुरी के मतों की गणना हेतु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिवपुरी में बनाए गए मतगणना स्थल का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। श्री दुबे ने इस दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

इस मौके पर अपर कलेक्टर जेड.यू.शेख, जिला पंचायत के मु य कार्यपालन अधिकारी डी.के.मौर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकआलोक सिंह, अनुविभागीय दण्डाधिकारी शिवपुरी डी.के.जैन, डिप्टी कलेक्टर  आर.के.पाण्डे, एससीओपी एस एस तोमर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलेक्टर श्री दुबे ने मतगणना स्थल का अवलोकन करते हुए डाकमतपत्र की गणना, मतगणना कक्षों में उ मीदवार एवं निर्वाचन अभिकर्ता, मतदान कर्मियों की बैठक व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान मतगणना स्थल पर मीडिया कर्मियों के लिए बनाए जाने वाले मीडिया कक्ष का भी अवलोकन कर आवश्यक व्यवस्थाएं करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!