शिवपुरी। शहर का नाम रोशन करने वाली प्रति ााओं में एक और नया नाम जुड़ गया है कुं.शिखा पुत्री रामप्रकाश श्रीवास्तव का जिन्होंने अपने ईश्वरी कृपा, माता-पिता और अपने गुरूजनों के आर्शीवाद से संपूर्ण म.प्र. में आयोजित जिला विधिक सहायता अधिकारी (डी.एल.ए.ओ.) की चयन परीक्षा वर्ष 2014 में शामिल होकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
कुं.शिखा श्रीवास्तव की इस बहुमुखी प्रतिभा के बारे में जानकारी देते हुए उनके भाई आशुतोष ने बताया कि शिखा ने शुरू से ही कानून के ज्ञान को अपना हथियार बनाया ओर उसमें पारंगत होने के लिए वह लगातार अध्ययन करती रही। इस बार वह म.प्र. उच्च न्यायालय द्वारा आयोजित जिला विधिक सहायता अधिकारी के पद पर अपने चयन को लेकर गंभीर थी ओर उसमें सफल होने के लिए शिखा ने खूब प्रयास भी किए जिसका परिणाम यह हुआ कि संपूर्ण म.प्र. में जिला विधिक सहायता अधिकारी की वर्ष 2014 परीक्षा में शिखा ने शामिल होकर अपने पहले ही प्रयास में इस पद पर चयन प्राप्त कर लिया है। कुं.शिखा शहर के प्रतिष्ठित शिक्षक रामप्रकाश की पुत्री है जिन्होंने शुरू से ही अपने परिवार में शिक्षा का अलख जगाया और आज यह पूरा परिवार विभिन्न क्षेत्रों में शासकीय सेवाओं का नेतृत्व कर रहा है। शिखा की इस उपलब्धि पर उससे परिजन, मित्रगण व शहर के प्रबुद्धबजन, गणमानय नागरिक और पत्रकार साथियों ने शुभकामनाऐं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।