शिवपुरी। सर्दी के मौसम में एक ओर जहां हर घर-परिवार अपने-अपने तौर तरीकों से ठण्ड के प्रभाव को कम करते हुए बचाव कर रहा है तो वहीं शहर में ही नि:शक्त बच्चों को सर्दी का एहसास ना हो और वह कभी अपने को अकेला ना समझें इस अनूठे प्रयास को लायनेस क्लब साउथ की अध्यक्षा श्रीमती रूचि जैन व सचिव सीमा गोयल ने संयुक्त रूप से पूरा कर दिखाया।
अपने संगठन की अन्य महिला पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ लायनेस साउथ का यह महिलाऐं फतेहपुर स्थित नि:शक्त छात्रावास पहुंची और बच्चों के बीच अपनत्व का भाव अपनाते हुए उनके साथ कई प्रकार के खेल ोले, साथ ही ठण्ड से बचाव के लिए बच्चों में स्वेटर गरम वस्त्रों का वितरण किया। इस दौरान लायनेस साउथ संस्था की एरिया ऑफिसर संगीता जैन के 15 वर्षीय बेटे तनु जैन के जन्मदिन की खुशियां भी इन बच्चों के बीच बांटी। इस अवसर पर लायनेस साउथ की श्रीमती मीना जैन, वीणा जैन, कविता जैन, कविता गुप्ता,कविता गोयल, तनु गुप्ता, नमिता विश्वास मौजूद रही जिन्होंने मिलकर बच्चों को टॉफियां, केक व मिष्ठान खिलाकर नि:शक्तों के बीच इस सेवा कार्य की सार्थकता को पूरा कर दिखाया।