भाजपा के आशीर्वाद से बैराड़ में जीती कांग्रेस

शिवपुरी। बैराड नगर में काग्रेस की सरकार भाजपा के आर्शीवाद से बन गई ऐसे प्रत्याशी को टिकिट दिया जिसे जनता ने चौथे स्थान पर धकेल दिया है बैराड नगर की पंचायत में 15 वार्डो में कांग्रेस के 5 पार्षद,भाजपा के 6 पार्षद,एनसीपी का 1 पार्षद,निर्दलीय 2 पार्षद और बसपा का 1 पार्षद जनता ने चुनकर भेजा है।

 नगर पंचायत बैराड़ में विजयी घोषित किए गए पार्षद उ मीदवारों में वार्ड क्रमांक-1 में कांग्रेस प्रत्याशी रामश्री-मांगीलाल (प्राप्त मत 354), वार्ड क्रमांक-2 में भाजपा के हर्षवर्धन व्यास(प्राप्त मत 305), वार्ड क्रमांक-3 एनसीपी प्रत्याशी कमल किशोर (प्राप्त मत 238), वार्ड क्रमांक-4 में निर्दलीय उ मीदवार सरोज-राजकुमार(प्राप्त मत 203), वार्ड क्रमांक-5 कांग्रेस के उ मीदवार विंध्या-घन्सु बाथम(प्राप्त मत 174) को अपना वार्ड का प्रतिनिधित बनाकर पंचायत में भेजा है।

इसी प्रकार  वार्ड क्रमांक-6 भाजपा के राजीव सिंघल(प्राप्त मत 195), वार्ड क्रमांक-7  कांग्रेस सुचित्रा सेन(प्राप्त मत 292), वार्ड क्रमांक-8 भाजपा के रविशंकर नामदेव(प्राप्त मत 312), वार्ड क्रमांक-9 कांग्रेस प्रत्याशी नीरज गुप्ता(प्राप्त मत 170), वार्ड क्रमांक-10 बसपा प्रत्याशी गिरजा पत्नि भरत रावत(प्राप्त मत 143) विजयी हुए है।

इस तरह बाकी बचे वार्डो में  वार्ड क्रमांक-11 के भाजपा प्रत्याशी सुखिया मांगीलाल (प्राप्त मत 171), वार्ड क्रमांक-12 भाजपा के सखी-रामबाबू(प्राप्त मत 256), वार्ड क्रमांक-13 भाजपा के शिवसिंह(प्राप्त मत 379), वार्ड क्रमांक-14 के निर्दलीय उ मीदवार वभूती-राजाराम(प्राप्त मत 304) और वार्ड क्रमांक-15 में कांग्रेस के वाईसराम पुत्र लालराम 241 मत प्राप्त कर विजय घोषित किए गए।