क्राईम ट्रेंकिग मशीन के नाम से जाने जाते हैं रविन्द्र सिंह

शिवपुरी। शिवपुरी के मूल निवासी मप्र पुलिस में क्राईम ट्रेंकिग मशीन के रूप में पहचाने जाने वाले रविन्द्र सिंह गुर्जर को प्रमोट कर टीआई बनाया गया है। और उनको ट्रांसफर भी ग्वालियर रेंज में दिया गया है। शिवपुरी में जन्मे रविन्द्र सिंह गुर्जर की प्रारंभिक एजुकेशन सरस्वती विद्यापीठ में हुई थी, शिवुपरी के बाद उन्होने एमएलबी कॉजेल ग्वालियर से अपना कॉलेज कम्पलीट किया और सन 2005 में एसआई के लिए अप्लाई किया।


शिवपुरी के रहीम खॉन सर से फिजीकल ट्रेनिगं ली और एसआई के फिजीकल एक्जाम में ग्वालियर संभाग में 82 नंबर प्राप्त कर 2 स्थान प्राप्त कर सबको चौंका दिया और सन 2006 में रीवा जिले के सिविल थाने में पहली पोस्टिंग एसआई के रूप में की।

सन 2010 में रीवा जिले से ग्वालियर संभाग में ट्रासंफर हो गया और थाना मिला ग्वालियर जिले का हस्तिनापुरा थाना, इस क्षेत्र के 15 हजार का ईनामी डाकू रामलखन सिंह गुर्जर को जिंदा पकडकर इस क्षेत्र को, इस आंतकी से मुक्ति दिलाई, इस डकैत पर हत्या, लूट, डकैती और अपहरण जैसे 22 संगीन मुकदमें दर्ज थे।

इसी हस्निापुर थाने के अंतर्गत आने वाले धमका गांव में मंदिर से 50 लाख के चोरी को ट्रेस किया और इस चोरो के गिरोह से चोरी किया सोना-चांदी सहित नगदी बरामद कर रविन्द्र अपने विभाग मे वाहवाही लूटी।

रविन्द्र सिंह ने अपने थाने क्षेत्र सहित दूसरे थाने के क्राईम को भी ट्रेस किया है उनके हस्तिनापुर थाने के पास ही ऊटीला थाना के हुई 28 लाख की लूट के मामले में इस केस का प्रभारी रविन्द्र सिंह गुर्जर को बनाया गया क्राईम को टे्रस करने के फन में माहिर रविन्द्र सिंह ने इस लूट कांड को मात्र 24 घंटे में ट्रेस कर लूटी हुई रकम सहित लुटेरो को गिरफ्तार कर, विभाग में क्राईम ट्रेंकिग मशीन के नाम से पहचाने जाने लगे।

ग्वालियर के एबी रोड पर स्थित घाटीपुर थाने पर भी रविन्द्र सिंह ने 5 हजार और 10 हजार के ईनामी बदमाशो का पकडा। घाटी गांव थाने से नक्सलाईड क्षेत्र मंडला जिले में ट्रांसफर हो जाने के बाद भी थाने क्षेत्र की जनता की मांग पर इसी क्षेत्र के प्रसिद्व धुंआ के हनुमान जी के मेले मे डकैत गविविधियां होने के कारण इस मेले मेें आमजन कीे सुरक्षा हैतु ग्वालियर के तात्कालिन एसपी संतोष सिंह से निवेदन किया और अपने होनहार अफसर की मांग पर एसपी ने दो माह बाद रविन्द्र सिंह को इस थाने से रिलीव किया।

रविन्द्र सिंह गुर्जर के एसआई से टीआई प्रमोट होने पर शिवपुरी में उनके रिश्तोदारो और मित्रो ने उन्है बधाई दी है अब टीआई रविन्द्र सिंह गुर्जर अपने ग्वालियर पोस्टिंग क्षेत्र में समाज को अपराधियों से भय मुक्त कराने का कार्य करे और शिवपुरी का नाम फिर रोशन करे।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!