शिवपुरी। 28 नवंबर को हुए पहले चरण के मतदान में शिवपुरी जिले की चार नगर पंचायतों में मतदान होने के बाद कल 4 दिस बर को मतगणना होनी है। जिस कारण चारों नगर पंचायतों में माहौल गर्मा गया है।
कोलारस में जहां कांग्रेस प्रत्याशी रविन्द्र शिवहरे और भाजपा प्रत्याशी विपिन खेमरिया के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। जहां करोड़ों रूपये पानी की तरह फूंके गए। वहीं करैरा में निर्दलीय प्रत्याशी दमयंती मिश्रा और भाजपा प्रत्याशी कोमल साहू के बीच मुकाबला था।
वहीं बैराड़ में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों की मुश्किलों को बसपा के जयंत रावत और निर्दलीय प्रत्याशी सेवा रावत ने बढ़ा दिया था। लेकिन वहां मुकाबला निर्दलीय प्रत्याशी और भाजपा के बीच था।
वहीं खनियांधाना में भी कांग्रेस के शैलेन्द्र सिंह और भाजपा की रितु जैन के बीच मुकाबला था। अब इन प्रत्याशियों को कल का इंतजार है जब ईव्हीएम से इनकी किस्मत का फैसला होगा।