एनसीसी के एडीजी घोष ने किया निरीक्षण

शिवपुरी। नेशनल कैडेट कोर के म.प्र./छत्तीसगढ़ के एडीजी(एडिशनल डायरेक्टर ऑफ जनरल) ए.के.घोष सोमवार को शिवपुरी प्रवास पर आए और यहां स्थानीय राघवेन्द्र नगर स्थित एनसीसी संस्थान पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान एडीजी श्री घोष की आगवानी 35बटालियन के कर्नल उदयवीर सिंह ने की।

वहीं ऑफ शूटिंग ग्रुप कमाण्डर श्री चौपड़ा भी मौजूद रहे। इनके साथ ही ले िटनेंट कर्नल सदाशिव घाडग़े एवं सूबेदार मेजर निवासराम से एडीजी ए.के.घोष ने संस्थान के कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर संस्थान के अन्य अधिकारियों का परिचय कर्नल उदयवीर सिंह ने एडीजी श्री घोष को कराया और उनके कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।

इस दौरान एनसीसी कैडेटों ने गार्ड ऑफ ऑनर, एडीजी श्री घोष को दिया जिन्होंने सलामी लेकर कैडेटों के स मान को स्वीकार किया। इस अवसर पर एनसीसी के थर्ड अफसर विजय गुप्ता, क्रं.2 वीरेन्द्र शर्मा शा.उत्कृष्ट कोलारस, पंकज मिश्रा, आर.एन. कोली एवं 35 बटालियन का स्टाफ उपस्थित रहा।

 इसके अलावा सीएचएम महेन्द्र कुमार, गुरूविन्दर सिंह, महावीर, लायंस हवलदार संजीव, बीएचएम बलवीर सिंह, सूबेदार विजय सिंह मौजूद रहे। वहीं एनसीसी कैडेटों में देवेन्द्र नगेला, नरेन्द्र शर्मा, सौरभ यादव, हर्ष प्रताप सिंह चौहान, हिमांशु नामदेव आदि ने उपस्थित रहकर एडीजी श्री घोष को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!