श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन मानस भवन में मंगलवार से

शिवपुरी। भगवान शिव की नगरी शिवपुरी में प्रात: स्मरणीय परम पूज्य आचार्य प्रवर महामण्डलेश्वर युगपुरूष स्वामी परमानन्दगिरी जी महाराज के आर्शीवाद फलस्वरूप अखण्ड परमधाम सेवा समिति शिवपुरी के तत्वाधान में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन स्थानीय मानस भवन गांधी पार्क में किया जा रहा है।

 कथा में भगवान की विभिन्न लीलाओं का वर्णन पूज्य गुरूदेव के प्रिय शिष्य आध्यात्मिक कथा व्यास स्वामी ज्योतिर्मयानन्द गिरी जी महाराज के श्रीमुख से ओजस्वी वाणी में कराया जाएगा। कथा का भव्य शुभारंभ स्थानीय मॉं राज राजेश्वरी मंदिर से विशाल कलश यात्रा के साथ होगा तत्पश्चात यह कलश यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए कथा स्थल मानस भवन गांधी पार्क पहुंचेगी। जहां विधि-विधान से पूर्जाअर्चन के बाद कथा का शुभारंभ हेागा।

आयोजित कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए आयोजकगण के.के.मिश्रा, महेशचंद्र पंजाबी, सुरेश शिवहरे, सतीश शर्मा, आलोक सिंह चौहान, गजेन्द्र सिंह सोलंकी ने संयुक्त रूप से बताया कि आचार्य प्रवर महामण्डलेश्वर स्वामी परमानन्द गिरी जी महाराज के सानिध्य में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। जिसमें आध्यात्मिक कथा व्यास स्वामी ज्योतिर्मयानन्द जी महाराज अपनी ओजस्वी वाणी में कथा का रसपान धर्मप्रेमी बंधुओं को कराऐंगें।

कथा के मुख्य यजमान विनोद-नीलम शिवहरें होंगें जबकि कथा के प्रेरणास्त्रोत स्वामी वोधानन्द गिरी जी महाराज है जबकि कथा में योगासन एवं ध्यान साधनाऐं योगाचार्य प्रो.पे्रमचंद मिश्रा द्वारा कराई जाऐंगी। कथा समापन पर यज्ञाचार्य पं.जमनाप्रसाद दुबे चार धाम उज्जैन होंगें। प्रतिदिन दोप.1 बजे से सायं 5 बजे तक  कथा अनवरत रूप से जारी रहेगी।

इस दौरान देश के विभिन्न प्रांतों से संत समागम भी उपस्थिति दर्ज कराऐंगें। जिसमें आगन्तुक संत एवं साध्वीयों में साध्वी निरंजन ज्योति राज्यमंत्री भारत सरकार अखण्ड परमधाम मूसानगर कानपुर, स्वामी सत्यप्रकाश जी महाराज कार्यकारिणी सचिव हरिद्वार, स्वामी चेतनानन्द जी महाराज हरिद्वार, साध्वी दिव्य चेतना जी परम शिवशक्ति धाम वृन्दावन, साध्वी अनन्त ज्योति अखण्ड परमधाम, स्वामी लक्ष्मणानन्द जी महाराज ग्वालियर, स्वामी महेश्वरानन्द जी फक्कड़ बाबा(झॉलीधाम गोंढ़ा उ.प्र.), स्वामी योगानन्द जी महाराज हरिद्वार, श्री विश्वामित्रजी अ.प.धाम दिलसाद गार्डन नईदिल्ली विशेष रूप से पधारेंगें। 

कथा के मु य प्रसंग मंगल कलश यात्रा, शकदेव परीक्षित जन्मकथा-शती चरित्र एवं धु्रव चरित्र, प्रहलाद चरित्र गजेन्द्र मोक्ष समुद्र मंथन एवं वामन अवतार, श्रीराम अवतार, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, बाल लीला, बृजवाला होली महोत्सव श्री गिरिराज महोत्सव, मथुरा लीला, कंसवध एवं रूकमणी विवाह, विवाह चरित्र सुदामा चरित्र पारिक्षित मोक्ष, पूर्णाहुति एवं एवं भण्डारा होगा। सभी धर्मप्रेमियों से इस भव्य धार्मिक आयोजन में सपरिवार शामिल होने का आग्रह अखण्ड परमधाम सेवा समिति शिवपुरी ने किया है। 


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!