डाकुओं के गिरोह में हैं 7 सदस्य: छूटकर आए मजदूर ने बताया

शिवपुरी। दो दिन पहले पाडऱखेड़ा रेलवे स्टेशन से अपहृत किए गए रेलवे ट्रेक पर टेलीकॉम कंपनी का काम कर रही आरटीआई लि. कंपनी बंगलौर के इंजीनियर जयपाल खलको और मजदूर तुलसी आदिवासी में से तुलसी डकैतों के चंगुल से छूटकर आ गया है।

बताया जाता है कि कल रात 7 बजे वह अपने घर पहुंचा और पुलिस को जैसे ही पता चला कि वह छूटकर आ गया है, पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया। बताया जाता है कि तुलसी आदिवासी को बम्हारी के जंगल में छोड़ा गया है और उसकी तलाश में पुलिस जंगल की सर्चिंग कर रही है।

तुलसी आदिवासी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि इंजीनियर जयपाल खलको और उसका अपहरण 7 सदस्यीय हथियारबंद डकैत गिरोह ने किया था। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मजदूर से पूछताछ कर रही थी। तुलसी ने इस बारे में और क्या क्या बताया, कौन है यह नया डाकू गिरोह और क्यों किया गया अपहरण। इसकी विस्तृत जानकारी शीघ्र ही प्रकाशित की जाएगी।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!