निर्दलीय छत्रपाल के समर्थन में निकली साइकिल रैली

शिवपुरी। निर्दलीय प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गुर्जर के समर्थन में आज एक विशाल साइकिल रैली शहरभर में निकाली गई।  साइकिल रैली सुबह 11 बजे से उनके चुनाव कार्यालय माधवचौक से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई वापिस माधव चौक पहुंची। उक्त साइकिल रैली छत्रपाल सिंह गुर्जर के समर्थकों ने निकाली। जिसमें करीब 200 साइकिलें थीं और उस पर बड़ी सं या में उनके समर्थक मौजूद थे।

रैली के पहले श्री गुर्जर ने चुनाव कार्यालय पर नुक्कड़ सभा आयोजित की। जिसमें उन्होंने अपने विकास का एजेण्डा जनमानस के समक्ष रखा और शहर में उड़ती धूल की समस्या से निजात दिलाने की उन्होंने संकल्प लिया। इसके बाद साइकिल रैली को रवाना किया। साइकिलों पर सवार उनके समर्थक धूल से बचने के लिए मुंह पर मास्क पहने हुए थे।  साइकिल रैली प्राइवेट बस स्टेण्ड से होती हुई विष्णु मंदिर पहुंची।वहां से नीलगर चौराहा, देहात थाना, काली माता मंदिर रोड, झांसी तिराहा, हाजी सन्नू मार्केट से गुरूद्वारा चौराहा, राजेश्वरी रोड, अस्पताल चौराहा, कोर्ट रोड, सदर बाजार, आर्य समाज रोड, ओरियंटल चौराहा, भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन चौराहा न्यूब्लॉक, जलमंदिर रोड, कमलागंज, लक्ष्मी निवास एबी रोड से वापिस माधव चौक चुनाव कार्यालय पहुंची। जहां साइकिल रैली का समापन किया गया।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!