नवागंतुक एसपी छारी एक-दो दिन में करेंगे पदभार ग्रहण

शिवपुरी। शिवपुरी में स्थित 18 वी बटालियन के कमाण्डेंट एमएल छारी ने तीन-चार दिन पहले ही अपना पदभार ग्रहण किया। इसी बीच वह शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक नियुक्त कर दिए गए।

इस संवाददाता से चर्चा करते हुए श्री छारी ने कहा कि वह एक-दो दिन में अपने पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे तथा उनकी प्राथमिकता पुलिस की सक्षमता बढ़ाने की होगी। शहरी अपराधों पर नियंत्रण उनकी प्राथमिकता रहेगी।

बतौर एसपी श्री छारी की यह पहली पदस्थापना है। 18 बटालियन के कमाण्डेंट पद पर वह पुलिस अधीक्षक पीटीएस तिघरा के पद से स्थानांतरित होकर आए हैं। इसके पूर्व वह शिवपुरी में कभी पदस्थ नहीं रहे हैं। 18 वी बटालियन में आज उन्होंने शिवपुरी की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि यह जिला एडी से मुक्त है, लेकिन इसका कार्यक्षेत्र लगभग 125 किमी तक है।

श्री छारी ने कहा कि शिवपुरी के स्थानांतरित पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह सिकरवार उनके बड़े भाई सदृश्य हैं और उनसे चर्चा के बाद वह तय करेंगे कि शिवपुरी पुलिस अधीक्षक का कार्यभार कब लिया जाए। पुलिस और जनता के बीच रिश्तों को सौहार्दपूर्ण बनायेंगे। ताकि अपराधों पर नियंत्रण रखा जा सके।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!