लॉटरी के नाम पर जालसाजी कर रहे युवक पुलिस के हत्थे चढ़े

शिवपुरी-करैरा। कस्बे की आईटीवीपी के पास महुअर कॉलोनी के सामने एक दुकान से पुलिस ने चार युवको को लॉटरी खिलाते हुए दबोचने की कार्रवाई की है। पकड़े गए आरोपी भोले-भालेे लोगो से बड़े ईनाम का लालच देकर उनको पिछले 6 महिनो से ठगने में लगे हुए थे। पुलिस ने इनके पास से करीब 23 हजार रूपए नकद व एक हजार लॉटरी की पर्चिया बरामद की है। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

टीआई करैरा कैलाशबाबू आर्य को बीते रोज सूचना मिली थी कि महुअर कॉलोनी के पास अरविंद जैन की दुकान को किराए से लेकर उसमें कुछ लोग लोगो को बड़े इनाम का सब्जबाग दिखाकर उन्हे लॉटरी खिलवा रहे है तथा सात दिन में रविवार को इसमें लॉटरी का नंबर किसी बाहर के बड़े शहर से आता है। उक्त सूचना पर पूर्व योजना के मुताबिक पुलिस ने उक्त दुकान की सुबह से ही घेराबंदी कर ली और जैसे ही लॉटरी का नंबर खुला वैसे ही पुलिस ने दुकान से चार लोगो नरेश विश्वकर्मा, संदीप गोयल, बंटी पुत्र इशान खान व आदर्श राजौरिया निवासीगण करैरा को लॉटरी खिलाते हुए रंगे हाथों गिर तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 23 हजार रूपए व एक हजार ग्राहकों की पर्चिया बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।