आखिर कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, मुन्नालाल घोषित

शिवपुरी। जिला कांग्रेस ने आखिरकार शुक्रवार  को नगरपालिका अध्यक्ष और पार्षद के प्रत्याशियों की घोषणा कर सूची जारी कर दी है। मुन्नालाल कुशवाह कांग्रेस के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामसिंह यादव एवं शहर अध्यक्ष राकेश जैन आमोल ने कहा है कि 15 को नाम वापसी के दौरान वे सभी अपने नाम वापिस ले लें जो पार्टी की ओर से प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं वरना उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इधर घोषित सूची में वार्ड क्रमांक 1 से भावना पाल, 2 से मुन्नी अग्रवाल, 3 से अनिल शिवहरे, 4 से गुरमेज कौर, 5 से किरन सेन, 6 से बृजेश कुमार जैन, 7 से ज्योति धाकड़, 8 से दीपशिखा शर्मा, 9 से आकाश शर्मा, 10 से अनिल शर्मा, 11 से राधा रानी शर्मा, 12 से विद्यावती शर्मा, 13 से नरेन्द्र शाक्य, 14 से मीना आर्य, 15 से सूर्य प्रताप आर्य, 16 से दुलारी आदिवासी 17 से नरेन्द्र शर्मा को कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किया है।

और इसी तरह 18 से लक्ष्मी राठौर, 19 से उर्मिला, 20 से विनीता शर्मा, 21 से जरीना शाह, 22 से सफदरवेग मिर्जा, 23 से सुल्ताना बेगम, 24 से हनीफ खान डॉनी, 25 से देवेन्द्र पवन शर्मा, 26 से अतीक अहमद, 27 से राजेश बाथम राजू, 28 से सायरा बेगम, 29 से तनुजा गौड, 30 से बैजंती शाक्य देशवारी, 31 से गणेश तिवारी, 32 से अशोक खन्ना, 33 से इस्माइल, 34 से आशीष शर्मा, 35 से नन्ही बाई, 36 से सोमवती धाकड़ 37 से किरन कुशवाह, 38 से देव सिंह तोमर और वार्ड क्रमांक 39 से दिनेश नागर को प्रत्याशी बनाया गया है।

बैराड में अध्यक्ष के 3 और पार्षदों के 32 फार्म निरस्त
बैराड। फार्म परीक्षण के दौरान नगर परिषद के अध्यक्ष पद के तीन और पार्षद पद के ३२ आवेदकों के फार्म निरस्त कर दिए गए हैं। इसके बाद कुल १०९ आवेदक मैदान में शेष रह गए हैं। आज प्रेक्षक विश्वनाथ शर्मा ने इलाके का दौरा किया उनके साथ एसडीओ यादवेन्द्र शर्मा मौजूद थे।