हरज्ञान प्रजापति ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया

शिवपुरी। नामांकन फार्म के अंतिम दिन एक ओर जहां भाजपा-कांग्रेस से प्रमुख दावेदारों ने विभिन्न वार्डों और नपाध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल किया तो इसी क्रम में संघ से जुड़े व विभिन्न सामाजिक संगठनों के आह्वान पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हरज्ञान प्रजापति ने भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान हरज्ञान प्रजापति ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि वह अपने समर्थकों व सामाजिक संगठनों के आह्वान पर यह चुनाव लडऩे जा रहे है।

चूंकि नगर पालिका परिषद शिवपुरी जब पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हुई तभी से कई सामाजिक संगठनों ने हमसे जुड़कर यह चुनाव लडऩे कीबात कही और आज इसी प्रक्रिया के तहत नामांकन दाखिल किया है। यहां बताना होगा कि हरज्ञान प्रजापति ने भाजपा से टिकिट मांगा था लेकिन उन्हें टिकिट नहीं मिल सका बाबजूद इसके वह चुनाव लडऩे का मन बना चुके थे और कई सामाजिक संगठनों का समर्थन उन्हें प्राप्त था इसलिए वह इस बार के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सामने आए है। देखना होगा कि भाजपा-कांग्रेस के साथ-साथ इस बार अन्य निर्दलीय प्रत्याशी ाी मैदान में है जिसमें निकलने वाले परिणाम भी चौंकाने वाले आए यह कहना भी अतिश्योक्ति नहीं होगा।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!