खेत में घुसा मगरमच्छ, मचा हड़कंप

बैराड़/ शिवपुरी। बैराड़ कस्बे में शनिवार की रात 8 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पोहरी बैराढ रोड पर एक 20 फुट लंगा मगरमच्छ विचरण करता कुछ लोगो को नजर आया। तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। देर रात को शिवपुरी से बैराड पंहुची वनविभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड कर मणिखेडा डेम पर छोड दिया।

जानकारी के अनुसार बैराढ नगर में रात 8 बजे श भू शर्मा ऐंचवाड़ा अपनी  मोटर साइकिल से बैराड पोहरी रोड से गुजर रहे थे तभी अचानक उनकी मोटर साईकिल के सामने एक 20 फुट लंबा मगरमच्छ आ गया उन्होने घबरा कर अपनी मोटरसाईकिल रोक ली। पास के खेतो में पानी दे रहे किसानों को पास में ही मगरमच्छ होने की जानकारी लगी तो वह भी अपना काम छोड रोड पा आ गए।

तत्काल वन विभाग को सूचना दी गई सूचना मिलने के उपरांत  बैराड रेंज के रेंजर जावेद अंसारी मय दल बल के पहुंचे और मगरमच्छ की घेराबन्दी कर मामले से सीनियर अधिकारियों को अवगत कराया , लेकिन रात होने के कारण अधिकारी आना कानी करते नजर आये , लेकिन कुछ समय बाद जब मामला ज्यादा तूल पकडने लगा तो आनन-फानन में रात 1 बजे वन विभाग की रैवेस्क्यू टीम बैराड पंहुची।

इस टीम में डा. जीतेन्द्र जाटव डा. जीतेन्द्र जाटव ,नारायण प्रजापति,नरेन्द्र भगवत,स्वरूप श्रीवास्तव सहित आर.के सक्सेना रेंजर,जावेद अंसारी डिप्टी रेंजर,रामकिशन शर्मा,विजय कुशवाह,अजय पंचवेद ,सुशील गर्ग, माखन सिंह धाकड़ , भगवानलाल जाटव  , श्री चौकोटिया सहित कई लोग उपस्थित थे ।  जब तक खेतो में घुस चुके मगरमच्छ को काफी मशक्त के बाद उसे पकडा गया मगरमच्छ को पकडने में टीम के  नारायण प्रजापति का हाथ मगर के मुंह में चला गया । बडी ही देर में मगर ने नारायण प्रजापति का हाथ छोडा। घायल प्रजापति का ईलाज बैराढ स्वास्थय कैन्द्र पर कराया गया।