महंत लक्ष्मणदास ने भरा बसपा से पर्चा

शिवपुरी. भारतीय जनता पार्टी से टिकिट ना मिलने से आहत शहर के खेड़ापति हनुमान मंदिर के महंत लक्ष्मणदास महाराज ने आज अपना नामांकन फार्म बहुजन समाज पार्टी से भरा। इस दौरान उनके साथ मंदिर के भक्त एवं समर्थक मौजूद रहे जिन्होंने खुले रूप से बसपा का झण्डा थामकर नगर पालिका में अध्यक्ष प्रत्याशी के रूप में महंत लक्ष्मणदास के लिए जनसंपर्क किया।
इस दौरान ढोल नगाड़ों की थाप पर महंत अपने भक्तों के साथ पहुंचे जहां रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष बहुजन समाज पार्टी के मेण्डेपर पर्चा दाखिल कर चुनाव में अपनी ताल ठोंकी। अब आने वाले समय में कौन किस पर भारी रहेगा यह तो शिवपुरी की जनता पर निर्भर करेगा फिलहाल यहां बहुजन समाज पार्टी की ओर से महंत की दावेदारी भी रंग ला सकती है।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!