रेवाडिय़ों ने दी एसपी को भावभीनी विदाई

शिवपुरी। राजस्थान के रेवाडिय़ों को डकैतों की समस्या से निजात दिलाने वाले पुलिस अधीक्षक डॉ.महेन्द्र सिंह सिकरवार का स्थानांतरण होने की सूचना मिलते ही राजस्थान के रेवाडिय़ों ने शिवपुरी आकर अपनी भावभानी विदाई दी। इस दौरान रेवाडिय़ों ने एसपी डॉ.सिकरवार के कार्यों की प्रशंसा की और अपने अमिट सहयोग के प्रति आभार जताया।

रेवाडिय़ों का मानना था कि बीते लंबे समय से वह मप्र-राजस्थान की सीमा से सटे गांवों में निवास करते है ऐसे में यहां आए दिन डकैती गतिविधियांं होती रहती है जिससे राजस्थान के आसपास के अन्य दर्जनों गांव के लोग परेशान थे। इस समस्या से जब एसपी डॉ.सिकरवार को अवगत कराया तो उन्होंने बैराढ़ थाना व शिवपुरी पुलिस के सहयोग से इस डकैत समस्या से अंचल को निजात दिलाई।

आज श्री सिकरवार शिवपुरी से स्थानांतरित होकर खण्डवा जा रहे है और हमें पूर्ण विश्वास है कि श्री सिकरवार की कार्यशैली खण्डवा में भी एक साफ स्वच्छ और ईमानदार अधिकारी के रूप में रहेगी। रेवाडिय़ों द्वारा एसपी का यह स मान व विदाई समारोह अल सुबह एसपी निवास पर किया गया। जहां अन्य गणमान्य नागरिक व पत्रकार बन्धु मौजूद थे।