एसपी ने किया दिनारा थाने का निरीक्षण

शिवपुरी। अभी हाल में जिले की कमान संभालने वाले पुलिस कप्तान एमएल छारी ने सोमवार को झांसी-करैरा फोरलेेन स्थित दिनारा थाने का औचक निरीक्षण कर थाने के अभिलेख व रिकार्ड चैक किए। शुरूआत में उन्होने पूरे स्टॉफ से परिचय प्राप्त किया तथा जो कमी देखी गई उसके लिए थाना प्रभारी परमानंद शर्मा को उचित दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर उनके साथ एसडीओपी पीएस सोलंकी विशेष रूप से मौजूद थे।

जिले में आने के बाद से भौगोलिक स्थिति सहित थानों को देखने व परखने के क्रम में नवागत एसपी छारी एक के बाद जिले के लगभग सभी थानों को मौके पर जाकर उनका निरीक्षण कर रहेे हैैै। इस क्रम में वे आज दिनारा थाना पहुंचे जहां उन्होने थाने की साफ-सफाई सहित थाने में मौजूद अभिलेखो व रिकोर्डो को देखा। आगे उन्होने वीट मेें पदस्थ कर्मचारियों से उनकी वीट से संबंधित जानकारी ली और उनको वीट में कुछ अलग क्या करना है इसके बारे में जानकारी दी। इसके अलावा एसपी ने थाना प्रभारी शर्मा से थाने से संबंधित परेशानी जानी साथ ही उनको आगे के कार्यो के संबंध में आवयक सुधार के टिप्स दिए।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!