ओशो: रात 9 बजे तक चलते रहे ध्यान विधि के प्रयोग

शिवपुरीे। इन दिनों चल रहे ओशो आनंद ध्यान साधना शिविर दुर्गामठ में संचालित है इसमें ओशो प्रेमी आनंद मे पूर्णंत लीन हुऐ है। संचालक स्वामी आनंद एकात ओशो मधुवन चाँपा के संचालन मे ओशो आचार्य रावनीशजी ने संचालन किया था और ध्यान विधि पर विभिन्न ध्यान प्रयोग सुवह 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक चल रहे है।

इन प्रयोगो मे निर्तय ध्यान मे सूफी भक्ति गीतो मे डूबे रहने वाले ओशो के सन्यासी माँ पूर्ण आनंदित होकर गा रहे , नाच रहे थे। शिविर के मीडीया प्रभारी रमन अग्रवाल व भूपेन्द्र  मिथल ने संयुक्त रूप से वताया है कि रात्रि मे संगीत कार्य होने से इस कार्यक्रम मे गायिका  वदिका स्नेहदीप सिहंल ने धनु का सभालने का काम किया था और सबके मन को खुश कर दिया और इस तर वाधाँ कि देर रात्रि तक इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। आज दोपहर के समय ध्यान साधना करते हुए उसी समय कुण्डनी ध्यान हुआ जिसके बाद मे कई प्रदेशो से आये युवक युवतियां ने आकर संन्यास दीक्षा प्राप्त की ये सभी ओशो परिवारिक मे सन्यासी के रूप में लीन हो गये थे। और सभी ने इस अवसर का आनंद प्राप्त किया था ध्यान साधना 6 दिवसीय का आयोजन किया गया था। शिवपुरी द्वारा स्वामी एवं उनके साथियों का स्वागत किया गया था और स्वामी द्वारा प्रशासन नागरिको एवं पत्रिकारों को धन्यवाद दिया शिविर मे ओशो परिवार ने स्वामीजी के ठहरने की उत्तम व्यवस्था मे विशेष साथ दिया इसी के साथ गाविन्द ,मॉ ध्यान पल्लवा और एवं सभी साथियो ने महत्वपुर्ण भूमिका निभायी है।