घर के बाहर खड़ी महिला के साथ आरोपी ने की अश्लील हरकत

शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र के बड़ौदी में स्थित सहराने में कल सुबह एक आदिवासी महिला के साथ उसके सजातीय एक युवक ने अश्लील हरकतें कर दीं। जिसकी शिकायत पीडि़ता ने थाने में दर्ज कराई।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पदमावती आदिवासी (परिवर्तित नाम) पत्नी सिरनाम आदिवासी उम्र25 वर्ष निवासी सहराना बड़ौदी कल सुबह अपने बच्चे को लेकर घर के बाहर खड़ी थी।

तभी उसके पड़ोस में रहने वाला आरोपी सूरज आदिवासी  ने पीछे से पीडि़ता को पकड़ लिया और उसके साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं। जब पीडि़ता ने चीखना शुरू किया तो आरोपी वहां से भाग निकला। बाद में पीडि़ता अपने पति के साथ कोतवाली पहुंची और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!