युक्तियुक्तकरण को लेकर कर्मचारीयों ने सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी। शिक्षा विभाग मे होने जा रहे युक्तियुक्तकरण मे व्याप्त विसंगतियों को लेकर समस्त कर्मचारी संगठनों ने मोर्चा खोलते हुये सैकड़ों की सं या मे जिलाधीष कार्यालय पर एकत्रित होकर डिप्टी कलेक्टर मुकेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा।

जिसके बाद कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधीष से मुलाकात कर अपनी मांगों से अवगत कराया। युक्तियुुक्तकरण को लेकर कर्मचारी संघ अपना पक्ष न्यायालय मे भी रखने जा रहे है जिसके स बंध मे 19 अक्टूवर को शांय 4 बजे साबरकर उद्यान मे बैठक रखी गई है। मांगे पूरी न होने पर 28 अक्टूवर को कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जिलाधीष कार्यालय के सामने धरना देगा।




युक्तियुक्तकरण से पूर्व पदोन्नति न किये जाने से नाराज शिक्षक एवं अध्यापक सैकड़ों की सं या मे जिलाधीश कार्यालय पर एकत्रित हुये तथा अपनी मांगों को लेकर डिप्टी कलेक्टर मुकेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा तथा जिलाधीश राजीव चन्द्र दुबे द्वारा कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल को चे बर मे बुलाकर बिन्दुवार चर्चा कर कर्मचारियों की मांगों से रूबरू हुये। तथा पूर्व मे पिछोर के नांद ग्राम मे पदस्थ शिक्षकों की बहाली को लेकर भी चर्चा की जिस पर उन्होने शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। 

कर्मचारीयों ने शीघ्र ही परामर्षदात्री की वैठक बुलाये जाने की भी मांग की जिसके बाद सभी जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय पहुॅचे जहां डी ई ओ की ओर से संजय श्रीवास्तव को अपना आक्रोष व्यक्त करते हुये अपना पक्ष रखा कि युक्तियुक्तकरण से पहले शिक्षकों एवं अध्यापकों की पदोन्नति की जाये। कर्मचारी संगठनों ने आरोप लगाते हुये वताया कि शासन का आदेष है कि वर्ष मे दो बार डीपीसी होना अनिवार्य है मगर इस आदेष को दरकिनार कर वगैर पदोन्नति किये बिना युक्तियुक्तकरण किया जा रहा है। 

जिससे भविष्य मे फिर सेटअप बिगडऩा तय है। गजट मे विषयवार पदक्रम सूची जारी करने की व्यवस्था दी गई है जब्कि युक्तियुक्तकरण मे भाषा और जीव विज्ञान के शिक्षकों को काई स्थान नही दिया गया है जब्कि पदोन्नति नियम 1973 मे सहायक षिक्षकों की पदक्रम सूची विषयवार संधारित करने का प्रावधान है। उक्त आदेषों की प्रति भी कर्मचारी संगठनों द्वारा ज्ञापन के साथ प्रस्तुत की गई हैं। ज्ञापन मे प्रमुखरूप से राजेन्द्र पिपलौदा, रशीद खान शाविर, अजमेर सिंह, राजकुमार सड़ैया, कमलकांत कोठारी, चन्द्रषेखर षर्मा, अरविन्द सरैया, ओमप्रकाष जॉली, मोह मद राषिद आदि मौजूद थे।