हाईवे पर चोरों का आतंक, एक ही रात में चार दुकानों के ताले टूटे

शिवपुरी। कोलारस पुलिस थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम लुकवासा जो कि हाइवे के किनारे मौजूद है। उक्त कस्बे में बीते रोज बुधवार-गुरूवार की मध्य रात्री अज्ञात चोरों ने तीन मोवाइल एवं एक गोदाम का ताला तोड़ कर हल्के फुल्के सामान को ले जाने में सफल रहे। जबकि ग्रामीणजनों के जाग जाने के कारण एक व्यक्ति को धरदबोचा। ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये व्यक्ति को पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद छोछऩे की जानकारी प्राप्त हुई है।

जानकारी के अनुसार कोलारस के ग्राम लुकवासा में बीती रात अज्ञात चोरों ने सबसे पहले विष्णु गोयल हरी टे्रडर्स के गोदाम का ताला तोड़कर उसे अपना शिकार बनाया किंतु हल्के फुल्के सामान को छोड़कर चोरों को कोई बड़ी सामग्री जब हाथ नहीं लगी तो उन्होंने मोवाइल की दुकानों को अपना निशाना बनाया जिसमें रानू पुत्र महेन्द्र रघुवंशी की टीनशेड युक्त दुकान एवं पीछे से दीवार ाोदकर मोवाइल पार करने का प्रयास किया। किंतु आसपास के लोगों एवं चददर की आवाज सुनकर जब लोग इकटठा हुये तो चोरों ने अपना अगला निशाना दीपक मोवाइल शॉप को बनाया एवं सोनू चौबे की मोवाइल दुकान का ताला ाी तोड़ा उसके बाद जब अज्ञात चोर ग्राम के ब्रजेन्द्र रघुवंशी के निवास पर पहुंचे तो चोरों के उत्पात से ग्रामीणजन ाय ाीत के बीच एकत्रित हो गये जिसमें से ग्रामीणजनों ने ग्राम इमलावदा निवासी एक व्यक्ति को पकड़ लिया जिसे पुलिस को सौंपा गया। उक्त व्यक्ति शायद शराब पिये हुये था जिसे लुकवासा पुलिस ने पूछताछ के बाद गुरूवार को छोड़ दिया। उक्त चार दुकानों के ताले टूटने से ग्राम लुकवासा के लोगों में आक्रोश दि ााई दे रहा है। यदि पुलिस ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो लुकवासा की तेज तर्रार जनता किसी ाी समय आंदोलन को अंजाम दे सकती है।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!