यूंं करें दीपावली पूजन

इस वर्ष दीपावली दिनांक 23.10.2014 गुरूवार कार्तिकमास अमावस को मनाई जावेगी जिसमें श्री गणेश, सरस्वती जी, महाकाली सहित श्री महालक्ष्मी जी एवं कुवेर का पूजन किया जावेगा।

दीपावली के मुहूर्त नि नानुसार हैं।
1. गद्दी (गादी) बिछाने, कलम, दवात सुधार हेतु सुबह 6 से 7:30 शुभ चौघडिय़ा एवं सुबह 10:30 से 12 तक चर चौघडिय़ा मुहूर्त है।
2. पूजन हेतु निम्र चौघडिय़ा मुहूर्त हैं-
दोपहर 12 से 1:30 तक लाभ मुहूर्त
दोपहर 1:30 से 3 तक अमृत मुहूर्त
शाम 4:30 से 6 बजे तक शुभ मुहूर्त
रात्रि 6 से 7:30 तक अमृत मुहूर्त
रात्रि 7:30 से 9 तक चर मुहूर्त
3. रात्रि पूजन पाठ-जाप हेतु चौघडिय़ा मुहूर्त शुक्रवार रात्रि 12 से 4:30 तक शुभ अमृत चर चौघडिय़ा में हैं।
4. स्थिर लग्र मुहूर्त
शाम 6:10 से 7:49 तक प्रदोषकाल अमृत चौघडिय़ा में पूजन का उत्तम मुहूर्त है।
शाम 5.31 से रात्रि 8:59 तक गोधूली एवं चर चौघडिय़ा का पूजन का स्थिर लग्र का मुहूर्त है।
रात्रि 1:32 से रात्रि 3:44 तक स्थिर लग्र का पूजन-पाठ-जाप हेतु उत्तम स्थिर लग्र मुहूर्त है।