शराब माफिया ने किया नईदुनिया के पत्रकार पर हमला

नरवर। नरवर कस्बे में रविवार की रात नईदुनिया के प्रतिनिधि दिनेश शर्मा पर शराब माफिया व उसके करिंदों ने जानलेवा हमला बोल दिया जब वह नगर में एक मामले का कवरेज करने गए हुए थे।

इस दौरान शराब माफिया ने दिनेश को बंधक बनाकर जमकर मारपीट कर डाली, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए घायल पत्रकार को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया पुलिस ने पीडि़त दिनेश शर्मा की शिकायत पर दो आरोपियों के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट और अपहरण की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने आरोपी रोशनलाल शिवहरे व कमलकिशोर मटरू के खिलाफ अपहरण व मारपीट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया है।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!