पोहरी में नपं चुनाव के लिये पार्षद पद के प्रत्याशियों से कांग्रेस ने मांगे आवेदन

शिवपुरी/पोहरी। आगामी नव वर माह मे होने वाले नगर पंचायत चुनावों की हलचल तेज हो गई है। प्रदेष कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी से प्राप्त निर्देषों के पालन मे ब्लाक कांग्रेस कमेटी पोहरी द्वारा आगामी 16 अक्टूवर तक कांग्रेस के पार्षद पद के लिये प्रत्याशियों से आवेदन मांगे गये हैं।
पोहरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जमील अंसारी ने बताया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मंषानुरूप नगर पंचायत मे कांग्रेस के पद के प्रत्याशी को अपना आवेदन देकर व्लॉक कांग्रेस कमेटी को अपने फोटो सहित देना है। प्रत्याषी को कांग्रेस का प्राथमिक सदस्य एवं सुपात्र सदस्य होना अनिवार्य होगा कांग्रेस की सदस्यता वावत फार्म ब्लाक कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर उपलब्ध है। 

कांग्रेस से पार्षद पद के प्रत्याषी के लिये जो पुरूष अथवा महिला 16 अक्टूवर तक अपने प्राथमिक सदस्यता क्रमांक एवं सुपात्र सदस्यता क्रमांक का उल्लेख करते हुये बायोडाटा सहित आवेदन ब्लाक कांग्रेस कमेटी के कार्यालय अंसारी कॉलोनी पोहरी पर जमा करा दें। जिस्से कि 17 अक्टूवर तक उक्त आवेदनों को जिला कांग्रेस कमेटी को भेजा जा सके। जमील अंसारी ने कहा है कि नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड मे संगठन की मजबूती बावत प्रत्येक वार्ड मे एक समन्वय समिति का गठन किया जा रहा है। 

जो कि कांग्रेस के पार्षद प्रत्याषी को विजयी बनाने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगी । इसके अतिरिक्त कांग्रेस के प्रत्येक पदाधिकारी अपनी प्राथमिक सदस्यता बावत सदस्यता अभियान के फॉर्म पोहरी कांग्रेस कमेटी के कार्यालय से प्राप्त कर अपनी सदस्यता सुनिष्चित कर लें जिससे कि अगामी समय मे होने वाले संगठन के चुनावों मे उनकी भूमिका को सुनिष्चित किया जा सके।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!