पुलिस ने दबोचे बिजली के तार चोरी करने वाले 4 चोर, 2 फरार

बदरवास। पुलिस ने एक गुप्त सूचना पर बिजली का तार चोरी करने वाले 4 शातिर चोरो को बदरवास के ग्राम पाएगा मदनपुर के जंगलो से बीती रात दबोचने की कार्रवाई की है। जबकि 2 चोर मौके से अंधेरे का लाभ लेकर फरार हो गए।

पुलिस ने इन चोरो के कब्जे से 60 हजार रूपए का चोरी गया बिजली का तार भी बरामद किया हैै। पुलिस ने पकड़े गए चोरो के खिलाफ चोरी की धाराओं के तहत कार्रवाई की है।

विदित रहे कि बदरवास सहित आसपास के क्षेंत्रो में कई महिनो से बिजली के तार चोरी होने की वारदातें हो रही थी। इसी के चलते शनिवार की शाम बदरवास टीआई तिमेश छारी को सूचना मिली कि ग्राम पाएगा मदनपुर के जंगलो में कुछ शातिर चोर होने की सूचना मिली।

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीआई पुलिस बल के साथ जंगल में पहुंचे और मौके से चार चोरो करण पुत्र पुन्ना आदिवासी, किशन पुत्र देवकी करेड़ा, हल्के पुत्र मोहनलाल जाटव, रामस्वरूप पुत्र कोमल आदिवासी को दबोच लिया जबकि दो चोर हसन खान व शिशुपाल आदिवासी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने चोरो के कब्जे से कई क्विंटल बजनी बिजली का तार बरामद किया है।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!