शिवपुरी-अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जयंती के पावन अवसर पर मनाए जा रहे अग्रसेन जयंती महोत्सव की छठा इन दिनों मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला में दिखाई देती है। जहां प्रतिदिन विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित कर समाज की प्रतिभाऐं अपने हुनर को प्रदर्शित कर रही है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में महती योगदान देने वालों में प्रधान संयोजक राकेश गर्ग टिल्लू, समाज के अध्यक्ष अनूप गोयल, सह प्रधान संयोजक चौधरी रीतेश जैन, सांस्कृतिक संयोजक सुदर्शन प्रधान व चल समारोह संयोजक सुनील गर्ग (मामू), सोनू गोयल के अथक प्रयासों से भव्य रूप से अग्रसेन जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है।
कार्यक्रम की शुरूआत 20 सित बर को भव्य उद्घाटन समारोह से हुई। इसके बाद 21 सित बर को अग्रवाल एकता रैली निकाली गई जिसमें समाज की एकता को प्रदर्शित कर एकजुट होने का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक श्याम गर्ग चैनू व संजय गोयल (ककरौआ वाले)संयुक्त रूप से रहे। इसके साथ ही रक्तदान शिविर में अग्र बन्धुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, यहां कार्यक्रम संयोजक अजय बंसल के नेतृत्व में विशाल रक्तदान शिविर कार्यक्रम स्थल मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला पर लगा। कार्यक्रमों की श्रृंखला में अग्रसेन फनफेयर मेला विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा।
यहां लकी ड्रा का आयोजन हुआ जिसमें विजेता को आकर्षक पुरूस्कार प्रदाय किए गए। 22 सित बर को स्वादिष्ट व्यंजनों की श्रृंखला में प्रतियोगिता हुई जिसमें नमकीन व्यंजन वर्ग में प्रथम पिंकी गोयल, द्वितीय शिल्पी गोयल व तृतीय डॉली जैन रही जबकि मीठे व्यंजनों में प्रथम टीना गुप्ता, द्वितीय चंचल गुप्ता व तृतीय निधि गोयल रही। स्कैच बनाओ प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम आस्था जैन, द्वितीय सलौनी जैन, तृतीय मयूर अग्रवाल रही जबकि सीनियर वर्ग में प्रथम गरिमा गुप्ता व द्वितीय कंचन गोयल रही। इसके साथ ही चेयररैस भी आयोजित की गई। देर रात्रि को भी विभिन्न सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें अग्रवाल समाज के बच्चों व बडां़े ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
Social Plugin