झंडा गांव में पलायन: प्रशासन ने किया खंडन, कहा सब ठीक ठाक है

शिवपरी। जिला प्रशासन का कहना है कि नरवर विकासखंड के झंडा गांव में पलायन की स्थिति नहीं है। गांव में बीमारी पर प्रभावी नियंत्रण किया जा रहा है। गांव में स्वास्थ्य शिविर संचालित कर चिकित्सकों के दल द्वारा रोगियों का नियमित उपचार किया जा रहा है।

गांव में बीमारी के कारण के पता लगाने के लिए गजराराजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर एवं भोपाल से राज्य स्तरीय चिकित्सकों के दल और भोपाल के स्वास्थ्य सचिव ने पहुंचकर स्थिति का जायजा भी लिया। प्रशासन का कहना है कि गांव के बीमार मरीजों में 128 मरीज शिवपुरी एवं 28 मरीज ग्वालियर उपचार हेतु रैफर किए गए थे।

इन्हीं मरीजों के परिवार से एक या दो सदस्य अपने मरीज के साथ देखभाल हेतु अटेंडेंट के रूप में गए थे। पलायन जैसी गांव में स्थित नहीं है। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि झंडा गांव में अभी तक एक हजार 837 मरीजों का परीक्षण किया जा चुका है। जिसमें वाइवेक्स मलेरिया के 63 मरीज और 08 मरीज फेल्सीपेरम मलेरिया के पाए गए हैं।

सनद रहे कि झंडा में पलायन का खुलासा शिवपुरीसमाचार.कॉम ने किया है। वह खबर जिसका जिला प्रशासन ने खंडन किया पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

प्रशासनिक प्रयास बिफल, झंडा गांव से पलायन शुरू