बैराढ थाना क्षेत्र के पिपरई के जंगल से युवक का अपहरण

शिवपुरी। पोहरी क्षेत्र में दस्यु समस्या सिर उठाती नजर आ रही है। बीते 25 सितंबर को पिपरई के जंगल से भेड़े चराने गए एक युवक के अपहरण की खबर आ रही है।

जानकारी के अनुसार आज बैराढ़ थाने में वीराराम रेवाडी ने पुलिस को जानकारी दी कि उसका भाई कल्ला पुत्र जुझार सिंह रेवाडी उम्र 35 वर्ष निवासी निबौल थाना जेताहरण जिला पाली राजस्थान गत 25 सितबंर को सुबह 7 बजे पिपरई के जंगल में भेडें चरा रहा था।

उसी समय वहां पांच हथियारबंद गिरोह आ धमका,और कल्ला रेवाडी को रास्ता दिखाने के बहान हांक ले गया। परिजनों ने कहा कि हमने अपने स्तर से तीन दिन तक खोज बीन की परन्तु हमे कोई सुराग नही मिला है। कल्ला रेवाडी के भाई वीराराम ने आज बैराढ थाने मेें आकर पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया।

पुलिस ने वीरारात रेवाडी की फरियाद पर से धारा 347,385,के तहत मामला दर्ज कर लिया है,बैराड थाना प्रभारी आंनद राय ने बताया कि अपहरण की सूचना मिलते ही बैराड पुलिस,गोवर्धन पुलिस तथा गोपालपुर थाने की पुलिस की संयुक्त टीमे बनाकर जंगल में संर्चिग कर रही है और आवश्यकता पडऩे पर श्योपुर पुलिस की मदद भी ली जाऐगी।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!