शिवपुरी। जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे ने मुख्यमंत्री आवास मिशन में हितग्राही पूरन गुप्ता निवासी भटनावर से 20 हजार रूपए की मांग करने के आरोप में पोहरी जनपद पंचायत के ग्रामीण विकास विस्तार अधिकारी वीरेन्द्र कुमार जैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी जनपद पंचायत पोहरी की ग्राम पंचायत गोदरी के ग्रामीणों ने इन्द्रा आवास की किस्त दिलाने के संबंध में पैसे लेने की शिकायत जिला कलेक्टर से की थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर ने ग्रामीण विकास विस्तार अधिकारी नरेन्द्र शर्मा को निलंबित करने की कार्रवाई की थी।
Social Plugin