शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांधी पार्क मैदान में आयोजित भागवत कथा सुनने गई एक महिला के गले से अज्ञात चोर ने मंगलसूत्र चुरा लिया।
महिला के काफी आसपास तलाशने के पश्चात भी जब मंगलसूत्र का कुछ पता नहीं चला तो उसने इसकी शिकायत कोतवाली में की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को शहर के शिवशक्ति नगर में रहने वाली मिथलेश पत्नी श्यामबाबू समाधिया (50)जब गांधी पार्क में आयोजित भागवत कथा सुन रही थीं। उसी समय किसी अज्ञात महिला चोर ने उनके गले से मंगलसूत्र चुरा लिया। जब मिथलेश की नजर अपने गले पर पड़ी तो मंगलसूत्र गायब देख उसके होश उड़ गए।
मिथलेश के द्वारा काफी आसपास तलाशने के बाद भी जब मंगलसूत्र नहीं मिला तो उसने इसकी शिकायत पुलिस थाने जाकर कर दी। चोरी गए मंगलसूत्र की कीमत लगभग 40 हजार रूपये बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Social Plugin