शिवपुरी। जिले की नगर पंचायत नरवर में निर्माण कार्यों निविदा पत्र देने की आखिरी तारीख को ठेकेदार निविदा पत्र लेने के लिए दिन भर भटकते रहे लेकिन नगर पंचायत नरवर में कोई भी ऐसा अधिकारी अथवा कर्मचारी ठेकेदारों को नहीं मिल सका जो उन्हें निविदा पत्र प्रदान कर सके।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत नरवर में 30 लाख रूपए के निर्माण कार्यों की निविदा की आखिरी तारीख थी। लेकिन नगर पंचायत कार्यालय में ठेकेदारों को निविदा प्रपत्र देने के लिए कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं था। ठेकेदारों द्वारा निविदा पत्र पाने के लिए सीएमओ को दूरभाष पर संपर्क करना चाहा लेकिन उन्होंने फोन तक उठाने की जहमत नहीं उठाई। जिससे यह तथ्य स्पष्ट रूप से उजागर होता है कि शासन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कराये जाने वाले निर्माण कार्यो के लिए धन राशि स्वीकृत किये जाने के उपरांत भी अधिकारी व कर्मचारी कितने लापरवाह बने हुए हैं।
Social Plugin