प्रशासन ने शुरू की नगरपालिका चुनाव की तैयारियां

शिवपुरी। आगामी नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2014-15 को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु कलेक्टर श्री राजीव दुबे द्वारा जिला स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। कलेक्टर श्री दुबे द्वारा नगरीय निकायों के निर्वाचन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण कार्यों हेतु जिला स्तर पर नोडल अधिकारी व उनकी टीमों का गठन कर दिया गया है।
सभी नोडल अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उनके द्वारा संपादित किए जाने वाले कार्यों से संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है। जिनपर सभी जिलाधिकारी गंभीरता से अध्ययन कर आवश्यक तैयारियां प्रारंभ करें। कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री मुकेश शर्मा को ई.व्ही.एम. प्रबंधन एवं आयोग को जानकारी उपलब्ध कराना, ई.व्ही.एम. की उपलब्धता, भण्डारण, सुरक्षा, जांच, एफएलसी कराना, रेण्डमाईजेशन, सीलिंग, परिवहन, डाटा मैनेजमेंट, ई.व्ही.एम. से संबंधित रिपोर्ट तैयार करवाना, रिटर्निंग आफीसर स्तर पर टीम बनाना, ई.व्ही.एम. की कमीशनिंग रिटर्निंग आफीसर स्तर पर करना, संबंधित नगर परिषद के आर.ओ., एआरओ को नगर पालिका, परिषद शिवपुरी हेतु विभिन्न निर्देश जारी करने का दायित्व सौंपा गया है।

इसी प्रकार मु य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जेड.यू.शेख को निर्वाचन हेतु कर्मचारियों की सं या का आंकलन व उनका डाटा तैयार करने, कर्मचारियों की उपलब्धता, नियुक्ति संबंधी, उपस्थित, अनुपस्थित, अवकाश संबंधी समस्त कार्य, रिटर्निंग आफिसर स्तर पर नगरीय निकाय वार टीम तैयार करना, मतदान और मतगणना दलों का गठन करना, माइक्रो आब्र्जवर, बूथ लेवल असिंसटेंट की नियुक्ति व प्रशिक्षण, प्रशिक्षण हेतु स्थल का चयन एवं आवश्यक उपकरण की व्यवस्था, रिटर्निंग ऑफीसर स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार करना, प्रशिक्षण दिलाना, मास्टर ट्रेनर की व्यवस्था करना एवं उन्हें ट्रेण्ड करना, जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्वाचन संबंधी कार्यों में सहयोग, चुनाव ड्यूटी से इंकार करने वाले व ड्यूटी न करने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करने, मतगणना स्थल का चयन, मतगणना दलों का गठन, प्रशिक्षण संबंधी कार्य, मतगणना सामग्री वितरण, मतगणना स्थान के लिए संपूर्ण वैरिकेटिंग व्यवस्था प्रत्येक नगरीय निकायवार करना, मतदान सामग्री वापिसी के लिए संपूर्ण वैरिकेटिंग व्यवस्था प्रत्येक नगरीय निकायवार करना, प्रत्येक नगरीय निकायवार हेतु स्ट्रॉग रूम तैयार कर प्रमाण-पत्र जारी करवाना, निर्वाचन कार्यालय एवं आसपास, सामग्री वितरण के समय, सामग्री वापिसी के समय प्रकाश एवं माईक की व्यवस्था, ईव्हीएम सीलिंग हेतु संबंधितों को निर्देश जारी करना, आयोग से प्राप्त ै छैम् बुकलेट (फेर्मबर्क ऑफ मैनेजमेंट), निर्देश के अनुरूप जिले की कार्य योजना तैयार करना व तदानुसार कार्य संपादित कराना, मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यों की फीडिंग यू.आर.एल. पर अपलोड कराना, परिसर दूतों की नियुक्ति, प्रशिक्षण एवं उनके माध्यम से समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में मतदाता जागरूकता आदि का कार्य संपादित करना, समस्त शासकीय विभागों, गैर शासकीय संस्थाओं, गैर राजनैतिक एन.जी.ओ. की बैठकें आयोजित करना एवं आयोग के दिशा निर्देश अनुरूप कार्य संपादित करना, निर्वाचन से संबंधित सभी प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का दायित्व सौपा गया है।