शिवपुरी। सर्वपितृ अमावस्या पर एक ओर जहां पितरों को तर्पण किया गया तो वहीं इस मौके पर समाजसेवी संस्था लायन्स व लायनेस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ द्वारा निराश्रित भवन पहुंचकर गरीब-निराश्रितों की सेवा की व उन्हें अपने-अपने घर से बनाकर लाए व्यंजनों को परोसकर उन्हें खिलाया।
इस अवसर पर लायन्स साउथ अध्यक्ष आलोक गुप्ता, सचिव मयंक भार्गव, लायनेस साउथ अध्यक्षा श्रीमती रूचि जैन व सचिव सीमा गोयल, जोन चेयरपर्सन निर्जय जैन, राजेन्द्र गुप्ता, राजेन्द्र शिवहरे, रविन्द्र गोयल, सुनील वीसानी, डॉ.विश्वास, श्रीमती राज बिन्दल, नीलम वीसानी, तनु गुप्ता, मीना जैन, वीणा जैन, कविता गोयल, कविता गुप्ता, मोनिका जैन, बबीता जैन, मंजू अग्रवाल, नमिता विश्वास आदि मौजूद रहे जिन्होंने मिलकर गरीब निराश्रितों की सेवा की। यहां बताना होगा कि प्रतिवर्ष लायन्स व लायनेस क्लब साउथ द्वारा तर्पण के दिनों में पितृ अमावस्या पर गरीब, निर्धन व निराश्रितों की सेवा का पुण्य लाभ लिया जाता है और महिलाऐं अपने घरों से व्यंजन लाकर इन्हें परोसकर भोजन कराती है। इस अनुकरणीय कार्य को देख निराश्रितों के चेहरों पर मुस्कान नजर आई। इस दौरान निराश्रित भवन की देखरेख में कार्यरत जीतू रघुवंशी भी मौजूद रहें।
Social Plugin