अग्रवाल समाज चुनाव: संघर्षशील अध्यक्ष पद पर राकेश गर्ग 5 मतों से विजयी

शिवपुरी। आज हुए अग्रवाल समाज चुनाव में राकेश गर्ग भटनावर वाले अपने निकटतम प्रतिद्वंवद्वी चौधरी रितेश जैन से 5 मतो से चुनाव जीत गए है बताया गया है कि इस चुनाव के इस चुनाव मेें 1027 मत का मतदान हुआ है।

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मध्यदेशीय अग्रवाल समाज द्वारा अध्यक्ष पद के लिये चुनाव प्रक्रिया को अपनाया जा रहा है। क्योंकि अध्यक्ष पद के लिए किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन पाई है।

अध्यक्ष पद के लिए पांच उ मीदवार अपना भाग्य अजमा रहै थे। अध्यक्ष पद के उ मीदवारों में शीतल जैन, राकेश गुप्ता टिल्लू, रीतेश जैन, भानु गुप्ता और मथुरा प्रसाद संघर्ष की दौड़ में शामिल थे। और समाज ने चुनाव अधिकारी हरिओम पड़ोरा वाले एवं एलडी गुप्ता को बनाया था। इस बार इस चुनाव में शोशल मिडिया को प्रयोग भी हुआ था।

28 सित बर को आज अग्रवाल धर्मशाला में सुबह से ही वोट डालना शुरू हो गये थे। चार बजे तक कुलमतदान 1027 मतो का हुआ। और मतो की मतगणना शुरू की गई और कांटे के मुकाबले में राकेश गर्ग भटनावर वालो ने चौधरी रितेया जैन को 5 मतो से हरा दिया है। अपना चुनाव जितने पर राकेश गर्ग ने समाज भाईया को धन्यवाद दिया है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!