शिवपुरी। समाज की होनहार प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उन्हें स मानित करने के लिए रावत समाज शक्ति संगठन शिवपुरी द्वारा एक भव्य कार्यक्रम 5 अक्टूबर को दोप.12 बजे से 2 बजे तक स्थानीय रावत धर्मशाला एसडीएम पब्लिक स्कूल के पास वायपास रोड़ पर आयोजित होगा।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए रावत समाज शक्ति संगठन के अध्यक्ष प्रकाश सिंह रावत ने बताया कि रावत समाज में आज शिक्षा के क्षेत्र में कई प्रतिभाओं समाज को गौरान्वित कर रही है इन प्रतिभाओं को मंच से स मानित करने का अवसर 5 अक्टूबर को है। रावत र्ध ाशाला पर प्रतिभावान विद्यार्थी(छात्र/छात्राओं) के लिए आयोजित इस स मान समारोह समाज के उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को स मानित किया जाएगा जिन्होंने कक्षा 10 एवं 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं इसके साथ ही खेल, प्रतियोगी परीक्षा एवं अन्य क्षेत्र में विशेष योग्यता हासिल करने वाली प्रतिभाओं को भी स मानित किया जाएगा। छात्रों के पंजीयन हेतु रावत धर्मशाला पर सायं 3 से 5 बजे तक पंजीयन का कार्य जारी है जिसमें प्रतिभागी अपना पंजीयन कराकर इस स मान समारोह में शामिल हो सकेंगें। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए रावत समाज के समस्त समाज बन्धुओं से अधिक से अधिक सं या में शामिल होने का आग्रह किया है।
Social Plugin