एटीएम धारक को चकमा देकर खाते से 36 हजार उड़ाए

शिवपुरी। बदरवास में देवीचरण पुत्र सूरजमल साहू निवासी ग्राम कड़ेरी जिला राजगढ़ हाल निवासी बारई रोड बदरवास के खाते से 36 हजार रूपये निकालने का मामला सामने आया है। युवक को खाते से रूपये निकालने की जानकारी 22 सित बर को तब लगी जब उसने एटीएम से रूपये निकाले।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 6 अगस्त को देवीचरण ने अपने एटीएम कार्ड से ााते में से चार हजार रूपये निकाले परन्तु तीन हजार रूपये निकले और एक हजार रूपये एटीएम में फंस गये। इसी बीच वहां पर ाड़े अज्ञात युवक ने उससे कहा कि मैं दे ा लेता हूं आपका एटीएम मुझे दे दो इसी बीच युवक ने उससे एटीएम सहित कोड न बर ज्ञात कर लिया और देवीचरण रूपये लेकर अपने घर चला गया। 

इसके बाद आरोपी अज्ञात युवक ने उसके खाते से 36000 रूपये निकाल लिये। देवीचरण साहू बीते रोज 22 सित बर को अपने खाते में रूपये निकालने एटीएम पर गया तो उसने देखा कि एटीएम से रूपये निकल चुके हैं। इसके बाद उसे समझते हुये देर नहीं लगी और वह समझ गया कि मेरे साथ उस अज्ञात व्यक्ति ने ठगी की है इसके बाद वह पुलिस थाने बदरवास गया और अज्ञात युवक के  खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। बदरवास पुलिस ने अज्ञात युवक पर अपराध क्रमांक 314-14 धारा 420 आई पी सी के तहत मामला दर्ज कर लिया।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!