सतचण्डी यज्ञ का आयोजन जारी, 2 को होगा संपन्न

शिवपुरी। प्रतिवर्ष की भांति कोलारस में इस वर्ष भी श्री सतचण्डी महायज्ञ का आयोजन आबकारी ठेकेदार सुरेशचंद्र, लक्ष्मीनारायण शिवहरे, पूर्व नपं अध्यक्ष कोलारस रविन्द्र शिवहरे के निज निवास तन्नाटेदार हनुमान मंदिर के पास एबी रोड मानीपुरा में किया जा रहा है।
यज्ञ का आयोजन पंडित राजनारायण मिश्र आचार्य के सानिध्य में 25 सित बर से प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर को हवन पूजन व भण्डारे के साथ संपन्न होगा। आज रात्रि विशाल जागरण का आयोजन किया जाना है। जिसमें बाहर से आए कलाकारों द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। कार्यक्रम 8 बजे से प्रारंभ होकर देर रात्रि तक चलेगा। इसके बाद प्रसाद वितरण कर रात्रि जागरण का समापन होगा। 

करैरा में मां वैष्णो नवदुर्गा मित्र मण्डल द्वारा आयोजित की गई डांस प्रतियोगिता 
करैरा। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कच्ची गली करैरा में मां वैष्णो नवदुर्गा मित्र मण्डल द्वारा मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई। जहां प्रतिदिन प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। कल डांस प्रतियोगिता में दिव्यांश श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान, सोनम गुप्ता द्वितीय और खुशी शर्मा तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में दैनिक सांध्य तरूण सत्ता के ब्यूरो चीफ धर्मेन्द्र सेंगर और भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष महेन्द्र रावत मौजूद थे। प्रतिदिन  पाण्डाल स्थल पर डांस प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। जिसमें विजेता प्रतियोगी कल होने वाले फायनल में अपनी प्रस्तुतियां देंगे।