अवैधानिक भण्डारित खनिज की नीलामी 26 सितंबर को

शिवपुरी। अवैध रूप से भण्डारित खनिज रेत(बजरी) तथा काली गिट्टी की खुली बोली द्वारा नीलामी यथा स्थिति में 26 सित बर को दोपहर 12 बजे से तहसील बदरवास एवं नायब तहसीलदार कोलारस कार्यालय में की जाएगी।

उक्त खनिज की नीलामी बोली में भाग लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति को 10 हजार रूपए की राशि, जमानत राशि के रूप में जमा करना होगी। विस्तृत जानकारी संबंधित तहसील/नायब तहसीलदार के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

उल्लेखनीय है कि तहसीलदार बदरवास द्वारा 19 तथा 24 अगस्त को अवैध रूप से भण्डारित की गई रेत लगभग 450 ट्राली को जप्त कर सहायक राजस्व निरीक्षण नगर परिषद बदरवास की सुपुर्दगी में दी है तथा नायब तहसीलदार कोलारस द्वारा 21 अगस्त अवैध रूप से भण्डारित काली गिट्टी अनुमानित 39.5 तथा रेत अनुमानित मात्रा 25 ट्राली जप्त कर उपयंत्री नगर पंचायत कोलारस की सुपुर्दगी में दी है। जिस की निलामी 26 सित बर को संबंधित तहसील एवं नायब तहसीलदार कार्यालय से की जाएगी