महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव 25 को ,कल से शुरू होंगे कार्यक्रम

शिवपुरी। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी अग्रवाल समाज द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव बढ़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं और कल 20 सित बर को उद्घाटन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

यह कार्यक्रम 25 सित बर तक चलेंगे और 25 सित बर अग्रसेन जयंती के अवसर पर विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी और भोज का आयोजन किया जाएगा। 

कार्यक्रम कल से शुरू होंगे। जिसमें कल शाम 7 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद 21 सित बर को अग्रवाल एकता वाहन रैली प्रात: 8 बजे से मध्यदेशीय अग्रवाल से प्रारंभ होकर महाराजा अग्रसेन चौक होते हुए वापिस अग्रवाल धर्मशाला पहुंचेगी। इसके बाद  सुबह 10 बजे रक्तदान शिविर लगाया जाएगा और दोपहर 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक फनफेयर मेला लगाया जाएगा।

मेले में ईनामी कूपन भी वितरित होंगे। जिसका मूल्य 20 रूपये रखा गया है। मेले में लकी ड्रॉ भी निकाला जाएगा। जिसमें फ्रिज, वॉशिंग मशीन, कलर टीव्ही, मिक्सी, प्रेस का पुरुस्कार दिया जाएगा। 22 सित बर को स्क्रेच बनाओ प्रतियोगिता अग्रवाल महिला मित्र मण्डल द्वारा आयोजित की जाएगी। वहीं दोपहर 2 बजे अग्रवाल समाज महिला समिति द्वारा स्वादिष्ट व्यंजन बनाओ, चेयर रेस और फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 

इसी तारत य में 23 सित बर को रंगोली बनाओ प्रतियोगिता, साड़ी पैकिंग प्रतियोगिता, हाऊ जी, आ जा नचले कार्यक्रम आयोजित होंगे। 24 सित बर को तात्कालिक भाषण, रासलीला, गोविंदा आला रे गोविंदा आला, मटकी फोड़ प्रतियोगिता, प्रतिभा स मान समारोह एवं पुरूस्कार वितरण व एक सुनहरी शाम ईश्वर के नाम भजन संध्या की प्रस्तुति बाहर से आए कलाकारों द्वारा अनाज मण्डी प्रांगण में दी जाएगी।

25 सितम्बर को सुबह 6 बजे प्रभात फेरी अग्रवाल धर्मशाला से निकाली जाएगी और सुबह 11 बजे महाराज अग्रसेन की महाआरती होगी। इसके बाद सहभोज का कार्यक्रम अनाज मण्डी प्रांगण गांधी पार्क में आयोजित किया जाएगा। शाम 6 विशाल चल समारोह अग्रवाल धर्मशाला से प्रारंभ होकर एबी रोड, माधव चौक, सदर बाजार, कस्टम गेट, आर्य समाज रोड, न्युब्लॉक चौराहा, भैरो बाबा मंदिर, धर्मशाला रोड होते हुए वापिस अग्रवाल धर्मशाला पहुंचेगी। चल समारोह के बाद आरती, प्रसाद वितरण एवं रंगारंग आतिशबाजी का कार्यक्रम होगा। 26 सित बर को समाज की आमसभा एवं वार्षिक चुनाव दोपहर 12 बजे होगा।