विश्व हाथ धुलाई दिवस 15 अक्टूबर को

शिवपुरी। विश्व हाथ धुलाई दिवस का आयोजन 15 अक्टूबर को किया जाएगा। शिवपुरी मध्यप्रदेश का एक ऐसा जिला है, जिसमें सर्वाधिक 888 स्कूलों में जिसमें 411 प्राथमिक एवं 477 माध्यमिक विद्यालयों में एक साथ प्रात: 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक लाख 63 हजार 450 छात्र-छात्रायें साबुन से हाथ धौयेंगे।

विश्व हाथ धुलाई दिवस के आयोजन हेतु जिले के 72 शिक्षकों एवं 44 पंचायत प्रतिनिधियों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। हाथ धुलाई का कार्यक्रम 50-50 बच्चों के समूहों में किया जाएगा। जिसका वीडियों भी बनाया जाएगा तथा कम से कम दो गवाहों के बयान भी लिए जाएंगे। बच्चों के पंजीयन और हाथ धुलाई के लिए बाल्टी और साबुन को रखने हेतु टेविलों की व्यवस्था भी की जाएगी। उल्लेखनीय है कि स्वच्छ म.प्र.अभियान के तहत विश्व हाथ धुलाई दिवस 15 अक्टूबर को प्रदेश के 19 हजार 124 शालाओं में 31 लाख 17 हजार 401 बच्चों को साबुन से हाथ धुलाकर ''गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्डÓÓ में दर्ज कराया जाएगा।