दो पत्थर खदानों के आवंटन निरस्त

शिवपुरी। कलेक्टर राजीव दुबे ने जिले में अवैध उत्खनन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से खनिज नियमों का उल्लंघन करने वाले फर्शी पत्थर की दो और खदानों का आवंटन निरस्त कर दिया है।

जिला माइनिंग अधिकारी अनिल शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर श्री दुबे ने पिछोर विकासखण्ड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम देवरीखुर्द तथा ग्राम शेरगढ़ में संचालित फर्शी पत्थर खदानों का आवंटन निरस्त कर दिया गया है। उक्त खदान मालिकों द्वारा खनिज नियमों का उल्लघंन किया जा रहा है। जिसके कारण यह खदानें निरस्त की गई है। इसके साथ ही कलेक्टर श्री दुबे द्वारा एसडीएम पिछोर व तहसीलदार पिछोर को निर्देशित किया है कि खदान मालिको द्वारा किए गए उत्खनन कार्य पर निगरानी रखे तथा उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई करें। उल्लेखनीय है कि खनिज नियमों का पालन न करने पर कलेक्टर श्री दुबे द्वारा गत दिवस भी विकासखण्ड पिछोर के ग्राम सुलार तथा ग्राम बढ़़ौरा की पत्थर खदानों का आवंटन निरस्त किया गया था।