नि:शक्त भर्ती अभियान के परिणाम घोषित

शिवपुरी। राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में नि:शक्तजनों के लिए विशेष भर्ती अभियान के तहत 6 भृत्य के पदों की पूर्ति की गई है। चयनित उम्मीदवार की सूची जारी की गई है।
एडीएम दिनेश जैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रवण वाधित में चयन सूची में श्री ओम पुत्र श्री स्व. श्री मिहीलाल, निवासी ग्राम श्यापुरा तहसील लहार जिला भिण्ड एवं श्री भूपेन्द्र सिंह पुत्र श्री महेन्द्र सिंह निवासी सर्किट हाउस के अंदर जिला भिण्ड है तथा प्रतीक्षा सूची में अब्दुल्ला खां पुत्र श्री रियाज खां निवासी चीराबाबा मंदिर के पास सईसपुरा शिवुपरी, सुनील कुमार चंदेलिया पुत्र श्री देवलाल चंदेलिया निवासी अंबेडकर कॉलोनी आर.सी.सी.वाली गली पिछोर तिराहा डबरा जिला ग्वालियर रखा गया है।

इसी प्रकार दृष्टि बाधिक चयन सूची में राजेन्द्र सिंह कतरोलिया पुत्र सुमेर सिंह कतरोलिया निवासी शिवनगर घोसीपुरा ग्वालियर, करण मौर्य पुत्र जगदीश मौर्य निवासी ठकुरपुरा शिवपुरी तथा प्रतीक्षा सूची में प्रभुलाल भट्ट पुत्र बिहारी लाल निवासी ग्राम व पोस्ट सिरसौद करैरा जिला शिवपुरी, प्रमोद कुमार पाठक पुत्र ओमप्रकाश पाठक निवासी ग्राम व पोस्ट सिरसौद तहसील करैरा को रखा गया है। 

अस्थि बाधित चयन सूची में बृजेश कुमार ओझा पुत्र राजाराम निवासी बदरवास जिला शिवपुरी, रामप्रकाश शर्मा पुत्र शालिगराम निवासी ग्राम भौती परगना पिछोर तथा प्रतीक्षा सूची में प्रदीप भार्गव पुत्र जुगलकिशोर निवासी सिटी सेंटल कॉलोनी हाथीखाना शिवपुरी, आनंद कुमार लोधी पुत्र रामदास लोधी निवासी ग्राम व पोस्ट खोड तहसील पिछोर का चयन किया गया है। उपरोक्त चयन सूची पूर्ण रूप से अंनतिम है। चयनित अ यार्थियों को अभिलेख, चरित्र प्रमाण-पत्र, नि:शक्ता प्रमाण-पत्र एवं अन्य, सत्यापन उपरान्त नियुक्ति पत्र प्रदाय किये जायेगे।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!