महाराष्ट्र समाज की कार्यकारिणी घोषित

शिवपुरी। महाराष्ट्र समाज शिवपुरी की बीते दिनों श्री गणेश मंदिर पर बैठक आयोजित की गई। बैठक में वर्ष 2014-15 के समाज कार्याकारिणी का सर्वस िमति से गठन किया गया। प्रारंभ में बैठक की अध्यक्षता समाज के लोकपाल यू.जे.इंगले ने की।
समाज अध्यक्ष विनय राहुरीकर ने 29 अगस्त से शुरू होने वाले श्रीजी उत्सव कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी। उपस्थित समाज बंधुओं ने अपने-अपने सुझाव रखें। जिनपर सभी ने सहमति प्रदान की। वर्ष 2014-15 की घोषित समाज कार्यकारिणी में अध्यक्ष विनय राहुरीकर, उपाध्यक्षगण संतोष दर्शनी, हरीश शिधौरे, सचिव लक्ष्मण मरकले, सहसचिव विकास तीसगांवकर, विवेक काले, कोषाध्यक्ष मधुकर शेवगांवकर समेत कार्यकारिणी में सर्वश्री के.एम.गर्दे, श्रीमती शोभा चितले, श्रीमती सरोज वांलिबे, डॉ.डी.एस.धुवेकर, शरद जावडेकर, नितिन मंदसौरवाले, एन.एस.सिनखेड़कर, प्रभाकर क पूवाले, सुभाष चालीसगांवकर, सुधीर फडऩीस, अतुल देसाई, सर्वेश पुरोहित, एम.एस.नेवासकर को शामिल किया गया। गणेश उत्सव बैठक में जयंत बक्षी, डॉ. प्रभाकर लंवगीकर, अरूण देसाई, रामू सिनखेड़कर, सतीश दर्शनी आदि उपस्थित थे।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!