अकारण ही युवक से मारपीट करने के आरोप में एएसआई लाइन अटैच

शिवपुरी। छर्च थानें में पदस्थ एएसआई सिलवेस्टर कुजूर पर एक युवक ने अकारण की मारपीट का आरोप लगाया है। उक्त आरोप पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ महेन्द्र सिंह सिकरवार ने एएसआई को लाइन अटैच करने की कार्रवाई की है।

इसके साथ ही पुलिस लाइन में पदस्थ एक नवआरक्षक को निलंबित करने की कार्रवाई भी की गई है। बताया जा रहा है कि उक्त नवआरक्षक राजेश रावत 241 दिन से बिना कोई सूचना दिए नौकरी से गैरहाजिर था।

विदित रहे कि छर्च थाने में पदस्थ एएसआई कुजूर की एक युवक ने शिकायत की थी कि एएसआई ने उसके साथ बिना कोई कारण के मारपीट की और उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। प्रथम दृष्टया मामले को देखते हुए एसपी डॉ सिकरवार ने एएसआई को लाइन अटैच करने के आदेश दिए है। इसके साथ ही नवआरक्षक राजेश रावत को कई बार गैर हाजिर होने के संबंध में नोटिस देने की कार्रवाई की गई थी लेकिन कोई जबाब नहीं आया और आज जब आरक्षक ने पुलिस लाइन में आमद दी तो एसपी ने आरक्षक को निलंबित करने की कार्रवाई की है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!