खर्चा न देने पर पुत्र ने माँ को पीटा

शिवपुरी। पिछोर कस्बे में कल रक्षाबंधन के दिन एक पुत्र ने अपनी माँ को पीटकर माँ-बेटे के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का काम किया है। पुत्र ने लातों, घूसों के साथ-साथ अपनी माँ पर कुल्हाड़ी से भी हमला किया और उसे जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने पुत्र अखिलेश जाटव की आदतों से उसकी माँ रामकली परेशान थी। कल अखिलेश ने अपनी माँ से रक्षाबंधन त्यौहार पर खर्चा मांगा। माँ ने यह कहा कि उसके पास उसे देने के लिए पैसे नहीं है। इसी बात पर कुपित होकर अखिलेश ने अपनी माँ की बुरी तरह धुनाई लगा दी और उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। यहां तक कि अखिलेश ने अपनी माँ पर कुल्हाड़ी से भी हमला बोल दिया लेकिन रामकली के चिल्लाने पर आरोपी भाग खड़ा हुआ।

पुलिस ने माँ की रिपोर्ट पर उसके पुत्र अखिलेश जाटव के विरुद्ध मामला कायम कर लिया है। फरियादिया रामकली पत्नी हरविलास जाटव उम्र 40 वर्ष की रिपोर्ट पर पिछोर पुलिस ने आरोपी अखिलेश जाटव पुत्र हरविलास जाटव के विरुद्ध भादवि की धारा 323, 294 और 506बी का मामला कायम कर लिया है।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!